ताज्या घडामोडी

रतनजी टाटा आप हमे हमेशा आपकी विचारोंसे याद रहेंगे  मार्कंडेय प्रकाशन की तरफसे भावपूर्ण श्रद्धांजली 


रतनजी टाटा आप हमे हमेशा आपकी विचारोंसे याद रहेंगे 

मार्कंडेय प्रकाशन की तरफसे भावपूर्ण श्रद्धांजली 

 

 

रतन टाटा के प्रेरणादायक कोट्स

 

• तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है, तुम्हारी असफलता सिर्फ तुम्हारी है, किसी को इसका दोष मत दो। अपनी इस गलती से सीखो और जीवन में आगे बढ़ो।

 

• आपका जीवन उतार-चढ़ाव से भरा हुआ होता है, इसकी आदत बना लो।

 

• टीवी का जीवन असली नहीं होता और ना ही जिंदगी टीवी सीरियल की तरह नहीं होती है। असल जीवन में आराम नहीं होता, सिर्फ और सिर्फ काम होता है।

 

• दूसरों की नकल करने वाले व्यक्ति थोड़े समय के लिए सफलता तो प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन वे जीवन में बहुत आगे नहीं बढ़ सकते हैं।

Advertisement

• सांत्वना पुरस्कार केवल स्कूल में ही देखने को मिलता है। कुछ स्कूलों में जब-तक आप पास होते तब-तक परीक्षा दे सकते हैं। लेकिन बाहर की दुनिया का नियम अलग हैं, वहां हारने वाले को दूसरा मौका नहीं मिलता।

• मैं सही फैसले लेने में विश्वास नहीं करता। मैं फैसले लेता हूं और फिर उन्हें सही साबित कर देता हूं।

 

• हम लोग इंसान हैं कोई कम्प्यूटर नहीं, इसलिए जीवन का मजा लीजिये, इसे हमेशा गंभीर मत बनाइए।

 

• अच्छी पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने दोस्तों को कभी मत चिढ़ाओ। एक समय ऐसा आएगा जब तुम्हें उसके नीचे भी काम करना पड़ सकता है।

• अगर लोग आप पर पत्थर मारते हैं, तो उन पत्थरों उपयोग अपना महल बनाने में कर लीजिए।

 

• आप हमेशा जिस चीज को सही मानते हैं, उसके साथ डट कर खड़े रहे और जहां तक संभव हो, निष्पक्ष बने रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *